दुनिया के समस्त दुखों का समाधान अगर मृत्यु के पास है तो फिर संसार में ऐसा कोई नहीं जो इसकी गोद में सिर रख सुकून पाना न चाहे. आत्मघाती विचार मन में तब आते हैं जब दर्द हद से गुज़र जाये और उससे लड़ने के साधन कमज़ोर पड़ने लगे. आंकड़े बताते हैं कि संवेदनशील और भावुक लोगों में इस तरह की प्रवृति अधिक होती है. तो क्या ये मान लिया जाए कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति कायर है और अपनी समस्याओं से भागने के लिए ऐसा करता है. दरअसल ये समीकरण इतना सरल नहीं है. अगर हम अपने दिल पर हाथ रखें और दुनियाभर के मनोवैज्ञानिकों की माने तो अपने जीवनकाल के दौरान ये विचार हमारे मन में भी कभी न कभी आया ही है, जब लगा की जीवन असार है और इसमें कुछ नहीं रखा, यानि मन में इस तरह का विचार आना असाधारण या अस्वाभाविक बिलकुल नहीं है.
किसी व्यक्ति के मन में अगर जान देने का विचार आता है तो इसका कतई ये मतलब नहीं कि वो बुरा, सनकी या पागल है, या फिर उसके अंदर कोई कमी है. इसका ये मतलब भी नहीं की वो वाकई में मरना चाहता है. महज़ इतना भर है कि वर्तमान समय की पीड़ा उसके लड़ने की ताक़त से कहीं अधिक है. दरअसल आत्महत्या या आत्मघाती विचार पीड़ा और उसके लड़ने के साधन के बीच के असंतुलन का परिणाम है. और इससे निकलने के दो ही रास्ते हैं. या तो पीड़ा को काम कर लिया जाये या फिर लड़ने के साधनों में वृद्धि कर ली जाये. यकीन मानिये इन दोनों ही रास्तों पर चलना संभव है.
आत्महत्या का विचार नितांत रूप से मनोवैज्ञानिक स्थिति है, इसका सफल होना एक दुर्घटना से अधिक कुछ नहीं. यह पल में घटी दुर्घटना है. यदि समय रहते स्थिति को संभाल दिया जाये तो इसे रोका जा सकता है.( सुशांत अगर तुम्हारा फ़ोन रात में उठा लिया जाता तो यकीनन तुम इस दुनिया में अभी होते) लेकिन तुम इतने खुशनसीब नहीं निकले दोस्त, थोड़ी जल्दबाज़ी दिखा दी. परिवार के साथ दुनिया भी तुम्हें गुनहगार मान रहा है.
आत्महत्या करने वाले को गुनहगार और इस कृत्य को गुनाह मानना इस संसार की रीत है. इस पर बहस-मुबाहिसों का दौर आदिकाल से जारी है आगे भी रहेगा।. व्यक्ति का अपने जीवन को समाप्त करने का निर्णय दूसरों के लिए जो भी मायने रखे. यह एक नितांत व्यग्तिगत फैसला है, जिस पर सही या गलत होने का दावा करना मुश्किल है. मनोवैज्ञानिक विलियम ग्लॉसर ने पॉज़िटिव एडिक्शन में कहा है कि हमे यह सदैव याद रखना चाहिए कि कभी भी किसी दूसरे की पीड़ा स्वयं महसूस नहीं की जा सकती। यदि कोई आत्महत्या करने में सफल होता है तो यह आत्महंता के साथ-साथ उसके परिवार और इर्द-गिर्द के समाज की असफलता को दर्शाता है. इसमें कोई संदेह नहीं कि जब कोई अपना जीवन समाप्त करता है तो यह उसके जीवन से निराशा की चरम अभिव्यक्ति है. जिसका सीधा संबंध पारस्परिक रिश्ते, नकारात्मक आत्मविश्लेषण के साथ सामाजिक अवधारणाओं और मानदंडों से है. आत्मघाती निर्णय से पहले एक पल अवश्य रुकें, यकीन माने चमत्कार होगा.
......................................................................................................................................................................
ENGLISH TRANSLATION
...................................................................................................................................................................
If death is the solution to all the miseries of the world, then there is no one in the world who does not want to be comforted by keeping his head in his lap. Suicidal thoughts come to mind when the pain is gone and the means of fighting it begin to weaken. Statistics show that this type of tendency is more in sensitive and emotional people. So, should we assume that the person committing suicide is a coward and does so to run away from his problems. Actually this equation is not so simple. If we keep our hands on our hearts and believe in psychologists from all over the world, then during our lifetime this idea has also come to our mind at some time, when life felt that life is destructive and did not put anything in it, that is, such a thought in our mind Coming is not at all unusual or unnatural.
If the idea of giving up one's life comes to mind, it does not mean that he is bad, cynical or insane, or there is a deficiency in him. It does not even mean that he really wants to die. It is just enough that the pain of the present time is more than its strength. Actually, suicide or suicidal thoughts are the result of imbalance between pain and its means of fighting. And there are only two ways to get out of it. Either the pain can be worked or the means of fighting should be increased. Believe it is possible to walk both these paths.
The idea of suicide is absolutely a psychological condition, its success is nothing more than an accident. This is an accident at the moment. If the situation is handled in time, it can be stopped. (Sushant, if your phone was picked up at night, you would have been in this world for sure) But you did not get so lucky friend, showed a little haste. The world is treating you as a criminal with family.
It is the practice of this world to commit suicide and to commit this act as a crime. The phase of debate and debate on this is continuing from the beginning. Whatever the person's decision to end his life means to others. This is a very personal decision, on which it is difficult to claim to be right or wrong. Psychologist William Glosser has said in positive addiction that we must always remember that the suffering of another can never be felt on its own. If someone succeeds in committing suicide, it shows the failure of self-immolation as well as his family and the society around him. There is no doubt that when someone ends his life, it is an extreme expression of despair from his life. Which is directly related to interpersonal relationships, social concepts and norms with negative introspection. Be sure to pause for a moment before committing suicide, believing a miracle will happen.
Nice
ReplyDeletevery nice inspiring specily the last line👌👌
ReplyDeleteJab bhi hamre bich se koe suicide karta h to mera manana h ki puri samaj uska dosi. Jab bhi manab ko sirf ek sachcha manav mil jaye wo kabhi suicide nahi karega. Waise sikke ke sirf do pahlu nahi hote... Kae pahlu hote h.. Sab ki apni apni dristikona hoti..
ReplyDelete