कोरोना के आतंक से 4 LOCKDOWN झेलने के बाद 1 जून से मिली राहत और जनजीवन को सामान्य करने के लिए अनलॉक 1.0 को लागू किया गया है. सरकार की मंशा है है की जितनी जल्दी हो सके जन- जीवन पहले की तरह सामान्य हो जाये और सबकुछ वापस पटरी पर आ जाये. उद्दोग-धंधे के रुके हुए चक्के गतिशील हो जाएं। दफ्तरों पर लगे हुए ताले खुल जाएँ और एक सप्ताह तक यदि सब कुछ सामान्य रहा तो ८ जून से मॉल, रेस्टोरेंट समेत अन्य संस्थाओं को भी अनलॉक जायेंगे. इन तमाम गतिविधियों के बीच महिलाओं की सर्वाधिक प्रमुख समस्या को लेकर कोई भी गाइडलाइन अब तक जारी नहीं की गई है, जो नाकाबिले बर्दाश्त है. क्या खूबसूरत महिलाओं को नक़ाब पहनने से छूट दी जाएगी या उन्हें भी अपने चेहरों को मास्क से ढकना होगा. यदि ऐसा है तो टेलरों की शामत आने वाली है, आने वाले दिनों में उसे सूट के साथ मैचिंग मास्क और साड़ी के साथ पहने जाने परिधान के कलर का मास्क सिलने के लिए तैयार रहना होगा.
यदि ऐसा है तो ये सर्वथा अनुचित है. इसकी जितनी निंदा की जाये काम है. जब सबकुछ मास्क के नीचे जमीदोज होगा तो इससे होने वाली पीड़ा का क्या होगा, ये तो असहनीय है.
अब ऐसे में तो आनेवाले दिनों में बला की खूबसूरत महिलाएं मेकअप करके ही क्यों निकलेंगी, अरे आप खफा न हों, मेरा आशय सभी से है. इस पुरे कायनात में ऐसी कोई महिला नहीं जो बला की खूबसूरत नहीं, सृष्टि की अनमोल रचनाओं में सर्वश्रेष्ट ) विषयांतर न होते हुए मुद्दे पर आता हूँ, जब कोई देखने वाला ही न होगा तो बनाव- श्रृंगार क्यों? पतियों की तो खासी शामत आने वाली है. वैसे तारीफी नज़रों के बगैर मोहतरमा के सजने का कोई मतलब ही नहीं है. किसी भी पार्टी- फंक्शन की ये पंचलाइन तो आपके कानों में अक्सर पड़ती ही होगी Mrs. दुबे को देखा, नई ज्वेलरी।
....................................................................................................................................................
ENGLISH TRANSLATION
....................................................................................................................................................
Unlock 1.0 has been implemented to provide relief from June 1 and normalization of life after suffering 4 LOCKDOWN from Corona terror. The intention of the government is that public life should be as normal as possible and everything should be back on track. Stopping the wheels of the industry becomes active. The locks on the offices should be opened and if everything remains normal for a week, from June 8, the mall, restaurants and other institutions will also be unlocked. In the midst of all these activities, no guideline has been issued so far regarding the most prominent problem of women, which is tolerable. Will beautiful women be allowed to wear a mask or will they also have to cover their faces with masks. If this is the case then the tailors will come, in the coming days, they will have to be ready to sew a matching mask with a suit and a color mask of apparel worn with a sari.
If this is so, then it is completely unfair. It should be condemned as much as it is work. When everything is under the mask, what will happen to the pain caused by it, it is unbearable.
Now in such a situation, why will beautiful women of Bala leave only in the coming days, oh don't be angry, I mean everyone. In this entire work, there is no woman who is not beautiful of the beauty, the best among the precious creations of the world) I do not come across the issue without digression, when there is no one to see, then why make up? Husbands are going to have a good evening Well, without praise, there is no point in adorning the lady. This punchline of any party function will often fall inyourears. Looked atMRS. Dubey, new jewelry.
Nice blog
ReplyDeleteGood blog
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteYe maask nhi chalega
ReplyDeleteGood
ReplyDelete